हरियाणा के कैथल का एक किसान अपनी प्रगतिशील सोच की वजह से रविवार को सुर्खियों में आ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस किसान का जिक्र किया। दरअसल हम जिस किसान की बात कर रहे हैं, उनका नाम वीरेंद्र यादव है और वे हरियाणा के कैथल जिले के गांव फर्शमाजरा के रहने वाले हैं। खास बात यह है कि वे ऑस्ट्रेलिया से लौटकर देश में प्रगतिशील खेती की अलख जगा रहे हैं।