अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मालवी का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री एक तरफा प्यार का शिकार हुई हैं जिसके चलते आरोपी ने मालवी पर चाकू से कई वार किए और फिर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने भी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।