पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नई दिल्ली। शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में सोमवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर मां-बेटी को गोली मार दी। हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी को कंधे पर गोली लगने के बाद उसे स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हमले की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। मानसरोवर पार्क थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की शिनाख्त शमा खान (46) के रूप में हुई है। शमा खान अपनी तीन बेटियों के साथ मानसरोवर पार्क के जी-ब्लॉक में किराये के मकान में चौथी मंजिल पर रहती थी। परिवार में बड़ी बेटी महक (23) के अलावा दो छोटी बेटियां हैं। पिछले काफी समय से शमा अपने पति से अलग रह रही थी। सोमवार रात को वह तीनों बेटियों के साथ घर पर मौजूद थी। रात करीब 9.30 बजे घर पर इंटरनेट लगाने वाला एक युवक आया हुआ था। उसी दौरान दो युवक अचानक घर में घुस गए। महक ने विरोध किया, तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर महक पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे पर लगी। शमा बेटी को बचाने आई, तो आरोपियों ने उस पर भी गोलियां चला दीं।
एक गोली शमा के गले पर लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गई। आरोपी वहां से फरार हो गए। पड़ोसियों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी, तो दो युवकों को बाइक से भागते हुए देखा। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी शमा के घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मां-बेटी खून से लथपथ पड़े हुए थे। शमा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। किसी तरह पड़ोसियों ने पीसीआर की मदद से महक को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से शमा की दोनों छोटी बेटियां बुरी तरह सहमी हुई हैं।
नई दिल्ली। शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में सोमवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर मां-बेटी को गोली मार दी। हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी को कंधे पर गोली लगने के बाद उसे स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हमले की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। मानसरोवर पार्क थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की शिनाख्त शमा खान (46) के रूप में हुई है। शमा खान अपनी तीन बेटियों के साथ मानसरोवर पार्क के जी-ब्लॉक में किराये के मकान में चौथी मंजिल पर रहती थी। परिवार में बड़ी बेटी महक (23) के अलावा दो छोटी बेटियां हैं। पिछले काफी समय से शमा अपने पति से अलग रह रही थी। सोमवार रात को वह तीनों बेटियों के साथ घर पर मौजूद थी। रात करीब 9.30 बजे घर पर इंटरनेट लगाने वाला एक युवक आया हुआ था। उसी दौरान दो युवक अचानक घर में घुस गए। महक ने विरोध किया, तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर महक पर गोली चला दी। गोली उसके कंधे पर लगी। शमा बेटी को बचाने आई, तो आरोपियों ने उस पर भी गोलियां चला दीं।
एक गोली शमा के गले पर लगी, जिससे वह वहीं पर गिर गई। आरोपी वहां से फरार हो गए। पड़ोसियों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी, तो दो युवकों को बाइक से भागते हुए देखा। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी शमा के घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मां-बेटी खून से लथपथ पड़े हुए थे। शमा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। किसी तरह पड़ोसियों ने पीसीआर की मदद से महक को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से शमा की दोनों छोटी बेटियां बुरी तरह सहमी हुई हैं।