न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 01 Dec 2020 02:01 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर कहा कि अब यह गतिरोध (डेडलॉक) खत्म होना चाहिए। धरतीपुत्र खेतों में काम करता हुआ ही अच्छा लगता है। इस मुद्दे पर जल्द वार्ता होनी चाहिए और इसे आत्मसम्मान का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग के मुद्दे पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि पहले तो कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे थे कि उन्हें फोन आया ही नहीं। अब कहते हैं मोबाइल पर नहीं किया फिर कहेंगे मुझे आकर जगाया नहीं।
विज ने कहा कि कैप्टन साहब क्या आपका प्रशासन इतना नकारा है कि एक मुख्यमंत्री का फोन आता है और वो आपको बताता नहीं। इसका मतलब यह है कि आपका प्रशासन पर से नियंत्रण खत्म हो गया है। विज ने कहा कि यह कोई लड़ाई नहीं है, यह तो हमारे मुख्यमंत्री का धर्म बनता था कि अगर पंजाब से इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं तो उनके बारे में पंजाब के सीएम से बात करें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बात करना जरूरी होता है।
अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा हमेशा भड़काने वाली बात करते हैं। हरियाणा से गुजरने के दौरान कहीं भी लाठी नहीं चलाई गई। अब हुड्डा को कहां लाठी लगी इसका वो ही बता सकते हैं। विज ने राहुल गांधी पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें हर काम उल्टा ही नजर आता है। इन्हें उल्टा सुनता है और उल्टा बोलते हैं। चाहे कोई भी अच्छा काम कर लो उन्हें उल्टा ही नजर आएगा।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन पर कहा कि अब यह गतिरोध (डेडलॉक) खत्म होना चाहिए। धरतीपुत्र खेतों में काम करता हुआ ही अच्छा लगता है। इस मुद्दे पर जल्द वार्ता होनी चाहिए और इसे आत्मसम्मान का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग के मुद्दे पर भी विज ने प्रतिक्रिया दी। विज ने कहा कि पहले तो कैप्टन अमरिंदर सिंह कह रहे थे कि उन्हें फोन आया ही नहीं। अब कहते हैं मोबाइल पर नहीं किया फिर कहेंगे मुझे आकर जगाया नहीं।
विज ने कहा कि कैप्टन साहब क्या आपका प्रशासन इतना नकारा है कि एक मुख्यमंत्री का फोन आता है और वो आपको बताता नहीं। इसका मतलब यह है कि आपका प्रशासन पर से नियंत्रण खत्म हो गया है। विज ने कहा कि यह कोई लड़ाई नहीं है, यह तो हमारे मुख्यमंत्री का धर्म बनता था कि अगर पंजाब से इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं तो उनके बारे में पंजाब के सीएम से बात करें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बात करना जरूरी होता है।
अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा हमेशा भड़काने वाली बात करते हैं। हरियाणा से गुजरने के दौरान कहीं भी लाठी नहीं चलाई गई। अब हुड्डा को कहां लाठी लगी इसका वो ही बता सकते हैं। विज ने राहुल गांधी पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें हर काम उल्टा ही नजर आता है। इन्हें उल्टा सुनता है और उल्टा बोलते हैं। चाहे कोई भी अच्छा काम कर लो उन्हें उल्टा ही नजर आएगा।